27 साल बड़े डायरेक्टर को दिया दिल, आइटम नंबर गर्ल पर खूब हुए जुल्म, बना दिया था कंगाल, नहीं जानते होंगे नाम!

01

नई दिल्ली. ‘ओई मां ओई मां…’, ‘इस दुनिया में जीना है तो…’, ‘पिया तू अब तू अब तो आजा…’, जैसे कई गानों से अपनी अदाओं के दिखाकर लोगों को लुभाने वालीं मशहूर डांसर की लिस्ट में हेलन का नाम न हो, ऐसा हो नहीं सकता. हेलन को अदाकारा हैं, जिन्होंने एक दौर में आइटम नंबर को फिल्मों में जरूरी कर दिया था, फिर फिल्म में उनका गाना यानी सोने पर सुहागा. हेलन के डांस ने उस दौर में लोगों के बीच में ऐसी खुमारी पैदा कर दी थी. हर डायरेक्टर के लिए हेलन जरूरी हो गई थीं. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब

Source link