‘ये कैसा हीरो ले आया’, धर्मेंद्र ने जब डायरेक्टर को लगाई फटकार, गोविंदा को भी नए-नवेले एक्टर से लगने लगा था डर

नई दिल्ली. अपने जमाने के जबरदस्‍त एक्‍टर, जिनका कद, काठी ही उनके लिए मुसीबत बन गया था. डेब्यू करते ही इस एक्टर ने ऐसा तहलका मचाया कि धर्मेंद्र और गोविंदा को भी उन एक्टर से खतरा होने लगा था. धर्मेंद्र ने तो डायरेक्टर से कह दिया था कि ये कैसा हीरो ले आया है. ये जाना माना एक्टर कोई और नहीं बल्कि हेमंत बिर्जे हैं.

हेमंत की खूबसूरती और धमाकेदार पर्सनेल‍िटी ही उनके लिए जी का जंजाल बन गई थी. हेमंत ने 1985 में आई फिल्‍म ‘एडवेंचर ऑफ टार्जन’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. जिस तरह आज हीरो बॉडी बनाकर एकदम फिट लुक में बॉलीवुड में आते हैं. ठीक उसी तरह उस दौर में हेमंत ने अपनी जबरदस्त फिटनेस के साथ इंडस्ट्री में कदम रखा था. लेकिन अपनी पर्सनेलिटी की वजह से ही उन्‍हें कई फिल्‍मों से बाहर का रास्‍ता द‍िखाया गया.

‘होटल चलो…’, सुनते ही घबरा गई थीं जितेंद्र संग ब्लॉकबस्टर दे चुकीं एक्ट्रेस, 2 बार शादीशुदा मर्दों पर आया दिल

डेब्यू करते ही मिला 107 फिल्मों का ऑफर
डेब्यू करते ही हेमंत को इंडस्ट्री में एक बड़ी पहचान मिल गई थी. उनकी डेब्यू ह‍िट के बाद हेमंत को एक-दो नहीं बल्‍कि 107 फिल्‍मों का ऑफर मिला था. लेकिन फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ कि एक के बाद एक कई फिल्‍में एक्‍टर के हाथ से निकलती चली गई थी. हेमंत की एंट्री ने उस दौर में कई एक्‍टरों के स्टारडम को ह‍िला कर रख द‍िया था. इतना ही नहीं धर्मेंद्र ने तो इनके साथ काम करने से भी मना कर दिया था.

धर्मेंद्र ने डायरेक्टर को लगाई थी फटकार
हेमंत की एंट्री से धर्मेंद्र भी खुश नहीं थे. धर्मेंद्र ने इनके साथ एक फिल्म में काम किया था. बॉलीवुड ठ‍िकाना को द‍िए इंटरव्‍यू में खुद हेमंत ने बताया था कि सलमान खान घंटो-घंटो तक बैठकर उन्‍हें देखा करते थे और उनसे बॉडी बि‍ल्‍ड‍िंग के ट‍िप्‍स ल‍िया करते थे. मुझे देखते ही धर्मेंद्र ने न‍िर्देशक अर्जुन ह‍िंगोरानी से कहा था कि ये कैसा हीरो ले आया है. इसकी हाइट भी है और पर्सनेल‍िटी भी, लुक भी बढ़‍िया है. मैं इसके साथ डायलॉग नहीं बोलूंगा.’ हालांकि बाद में न‍िर्देशक ने धर्मेंद्र को काम करने के लिए राजी कर लिया था.

बता दें कि इसी फिल्म में हेमंत ब‍िर्जे ने अपने करियर में मंदाकिनी के साथ फिल्म मार धाड़ में भी काम किया था. गौरतलब है कि धर्मेंद्र वाली इस फिल्म में गोविंदा ने भी काम किया था. धर्मेंद्र और गोव‍िंदा जैसे स्टार के होते हुए भी नए-नवेले हेमंत का काम काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान का किस्सा याद करते हुए कहा‘गोव‍िंदा भी सेट पर मुझसे अड़ गया था. शूट के दौरान कहा मुझे धक्‍का नहीं देगा. ऐसा ही चलता रहा.

Tags: Dharmendra, Entertainment news., Govinda

Source link