38 भाषाओं में 5000 गाने, प्रेग्नेंसी में गाया 1 गाना, लोग कहने लगे ‘दूसरी लता’, 42 साल बाद भी गुनगुनाते हैं लोग

नई दिल्ली: सिंगर हेमलता ने महज 13 साल की उम्र में अपना पहला फिल्मी गाना रिकॉर्ड किया था. उन्होंने अपने करियर में 38 भाषाओं में पांच हजार से ज्यादा गाने गाए. भारत में जिन भी भाषाओं और बोलियों में फिल्में बनीं, हेमलता ने उन सभी में गाने गाए हैं. महान संगीतकार नौशाद ने एक बार कहा था, ‘हेमलता में लता मंगेशकर की आवाज के गुण और नूरजहां की मासूमियत है.’ एसडी बर्मन ने अपने बेटे राहुल देव बर्मन से एक बार कहा था, ‘मैं पहले हेमलता से गाना गवाऊंगा, तुमसे नहीं.’ हेमलता उन दुर्लभ कलाकारों में से एक थीं, जिनमें लता मंगेशकर के वर्चस्व को चुनौती देने की क्षमता थी.

हेमलता की खूबसूरत गायकी की झलक पानी है, तो फिल्म ‘नदिया के पार’ में उनकी आवाज में रिकॉर्ड हुआ मशहूर गाना ‘कौन दिशा में लेके चला रे बटोहिया’ सुन लीजिए, जिसे उन्होंने बहुत मुश्किल हालात में बड़ी खूबसूरती से गाया था. दरअसल, जब यह गाना रिकॉर्ड हुआ था, तब हेमलता गर्भवती थीं और उनकी डिलीवरी की तारीख पहले ही निकल चुकी थी. यह खास बात उन्हें एकमात्र गायिका बनाती है, जिन्हें अपने जीवन के सबसे अहम पलों में कालजयी क्लासिक को रिकॉर्ड करने का सम्मान मिला.

लता मंगेशकर के साथ होती थी तुलना
हेमलता ने मशहूर सिंगर येसुदास के साथ कई यादगार हिंदी गाने गाए. बचपन में हेमलता को ‘बेबी लता’ कहा जाता था और किशोरावस्था में उन्हें ‘दूसरी लता’ कहा गया. दिलचस्प बात है कि जिन फिल्म निर्माताओं को लता मंगेशकर की फीस बहुत ज्यादा लगती थी या जिन्हें लता मंगेशकर की डेट्स नहीं मिल पाती थीं, उनके लिए हेमलता पसंदीदा कलाकार बन गईं. वे उनकी ‘लता’ थीं. प्लेबैक सिंगर हेमलता की बायोग्राफी ‘दास्तान-ए-हेमलता’ का विमोचन 23 नवंबर 2024 शनिवार को दिल्ली में साहित्य आजतक मंच पर किया गया. यह किताब मशहूर पत्रकार डॉ. अरविंद यादव ने लिखी है. इसमें हेमलता के जीवन से जुड़े कई दिलचस्प किस्से हैं. इनमें कुछ ऐसे भी किस्से हैं जिनके बारे में उनके करीबियों को भी नहीं पता था.

Tags: Bhojpuri Singer, Bollywood news, Entertainment news., Folk Singer

Source link