ऑटो दौड़ाने वाला सिंगर, 22 साल की शादी को तोड़, पत्नी की सहेली को बनाया दूसरी बीवी, करोड़ों का है मालिक

01

नई दिल्ली. बॉलीवुड को वो सिंगर जो अपनी एक खास स्टाइल में सिंगिंग के लिए फेमस है. वह प्लेबैक सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर, सॉन्ग राइटर, प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ एक्टर भी हैं. लोग इन्हें इंडस्ट्री के एक कंपलीट पैकेज कहते हैं. अपने काम के साथ ये अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे. शादीशुदा होते हुए, इन्हें प्यार हुआ और पत्नी के रहते एक्सट्रा मेरिटल अफेयर चला बैठे, वो भी अपनी पत्नी की सहेली है. इस सिंगर ने ऑटो भी चलाया है और आज ये करोड़ों के मालिक हैं. कौन हैं ये सिंगर चलिए बताते हैं आपको…

Source link