सोनाक्षी की शादी में हनी सिंह ने 1 साल बाद पी दारू, गाए गाने-किया डांस, रात डेढ़ बजे दी जहीर इकबाल को वॉर्निंग

मुंबई. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को कोर्ट मैरिज की. इस खास मौके पर कपल की फैमिली मौजूद रही. शादी के बाद कपल ने एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किय, जिसमें उनके करीबी दोस्त और बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए. रेखा, सायरा बानो, सलमान खान, काजोल जैसे कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. रिसेप्शन में सोनाक्षी सिन्हा के करीबी दोस्त और ‘देसी कलाकार’ के को-स्टार हनी सिंह भी शामिल हुए. रिसेप्शन के बीच हनी जहीर को वॉर्निंग देते हुए नजर आए.

हनी सिंह ने दोस्त सोनाक्षी की शादी के रिसेप्शन पर खूब गाने गाए. इन गानों पर सोनाक्षी और जहीर इकबाल जमकर नाचते हुए भी नजर आए. हनी सिंह भी गाते-गाते झूमते नजर आए. इस बीच हनी सिंह जहीर को वॉर्निंग देते हुए दिखाई दिए. जहीर को चेतावनी देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हनी, सोनाक्षी के लिए खुशी जताते हुए दिख रहे हैं.

Sonakshi-Zaheer Wedding’s Highlights: सोनाक्षी की आंखों से आंसू, सलमान खान का पोज न देना, नहीं दिखी बच्चन फैमिली

वीडियो में देखा जा सकता है कि हनी सिंह एक हॉल से बाहर निकलते हैं. पैपराजी से बात करते हैं और उससे रात के डेढ़ वहां रहने के बारे में पूछते हैं. फिर एक कंट्रोवर्शियल ब्रांड के कपड़े पहनने के लिए मना करते हैं. उस ब्रांड की कंट्रोवर्सी जानने के लिए गूगल करने के लिए बोलते हैं. इसके बाद पैपराजी उनसे दोस्त की शादी में दारू पीने के बारे में पूछते हैं.



Source link