‘बीमार था मैं, अलग होने के बाद ही ठीक हुआ’, शालिनी तलवार संग तलाक का हनी सिंह पर नहीं पड़ा कोई असर

नई दिल्ली. पॉपुलर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह (Honey Singh) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. वह अपनी पहली पत्नी शालिनी तलवार (Shalini Talwar) से पिछले साल ही अलग हुए हैं. दिल्ली की एक अदालत ने दोनों की रजामंदी के बाद उनके तलाक को मंजूरी दी थी. हाल ही में हनी सिंह ने अपने तलाक को लेकर खुलकर बात की. उनका कहना है कि पत्नी से अलग होने के बाद ही उनकी तबीयत में सुधार हुआ है और बेहतर महसूस करने लगे थे.

Mashable India के साथ इंटरव्यू के दौरान हनी सिंह ने अपनी लाइफ के सबसे खराब दौर को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने 10 साल पहले ‘देसी कलाकार’ म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान दोस्त सोनाक्षी सिन्हा के साथ शादी को लेकर हुई बातचीत को याद किया.

अपनी मैरिड लाइफ पर सोनाक्षी सिन्हा की थी बात
हनी सिंह ने कहा, ‘लॉस एंजिल्स में शूटिंग के दौरान मेरे और सोनाक्षी के बीच शादी को लेकर लंबी चर्चा हुई थी. उस वक्त मैं अपनी शादीशुदा जिंदगी में मुश्किल दौर से गुजर रहा था और इस बारे में मैंने सोनाक्षी से बात की. शादी का असल मतलब क्या है, इस पर सोनाक्षी सिन्हा ने अपने विचार साझा किए थे, भले ही तब वह शादीशुदा नहीं थीं.’



Source link