सुनील दत्त-नरगिस ने दिया नाम, आधे घंटे में ही उतर गई थी फिल्म, कभी न जुटा सका लीड एक्टर बनने की हिम्मत

05

उन्होंने बताया था कि तब 48 हजार लड़कों ने ऑडिशन दिया था, जिसमें से सिर्फ 10 लड़कों को सिलेक्ट करना था. दिल्ली से सिर्फ तीन लड़के सिलेक्ट हुए. एक अनिल धवन, दूसरे नसीरूद्दीन शाह और तीसरा मैं. हालांकि, मेरे सलेक्शन से मेरे सारे दोस्त नाराज हो गए. दरअसल, उन्हें लगा कि पैसे देने से मेरा सिलेक्शन हुआ है. सेकेंड ईयर में पढ़ ही रहा था, तब पहली फिल्म ‘खेल खिलाड़ी का’ साइन कर ली. इस तरह मेरे एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई. फोटो साभार-@shaktikapoor/Instagram

Source link