IIFA 2024 List: शाहरुख खान-रानी मुखर्जी का रहा दबदबा, रणबीर कपूर की फिल्म के नाम रहे कई अवॉर्ड, पढ़ें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली. बीते शनिवार की रात हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी अवॉर्ड नाइट थी. अबू धाबी में आईफा 2024 अवॉर्ड फंक्शन आयोजित हुआ था. इस अवॉर्ड फंक्शन में पिछले साल रिलीज हुई बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों को सम्मानित किया गया. शाहरुख खान से लेकर रानी मुखर्जी ने अपने शानदार अभिनय के लिए अवॉर्ड जीते. शाहिद कपूर, अनन्या पांडे, कृति सेनन, करण जौहर, ऐश्वर्या राय सहित कई सितारे इस फंक्शन में शामिल हुए थे.

शाहरुख खान की पिछले साल तीन फिल्में आई थीं. उन्हें उनकी दमदार एक्टिंग के लिए पिछले साल रिलीज हुई ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला. वहीं रानी मुखर्जी को उनकी कमबैक फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला. उनकी ये फिल्म सिनेमाघरों में औसतन परफॉर्मेंस करने में सफल रही थी, लेकिन फिल्म को क्रिटिक्स ने खूब सराहा था.

लिस्ट
बेस्ट एक्ट्रेस: रानी मुखर्जी (‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’)
बेस्ट एक्टर: शाहरुख खान (जवान)
बेस्ट डायरेक्टर: विधु विनोद चोपड़ा – 12वीं फेल
बेस्ट फिल्म: एनिमल
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: शबाना आजमी (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
बेस्ट परफॉर्मेंस इन नेगेटिव रोल: बॉबी देओल (एनिमल)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन: प्रीतम, विशाल मिश्रा, मानव भारद्वाज, श्रेयस पुराणिक, जानी, भूपिंदर बब्बाल, अशीम केमसन, हर्षवर्धन रामेश्वर (एनिमल)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल): भूपिंदर बब्बल-अर्जन वेल्ले(एनिमल)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल): शिल्पा राव (जवान)

स्पेशल अवॉर्ड्स
भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट उपलब्धि: हेमा मालिनी
डेब्यूटंट ऑफ द ईयर: अलिजेह अग्निहोत्री
सर्वश्रेष्ठ कहानी: इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान, सुमित रॉय – रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
सर्वश्रेष्ठ गीत: सिद्धार्थ सिंह और गरिमा वहल – सतरंगा (एनिमल)
सिनेमा में 25 साल पूरे करने पर उपलब्धि- करण जौहर

बॉलीवुड सितारों ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से इस रात को और भी यादगार बना दिया. शाहिद कपूर, कृति सेनन, विक्की कौशल ने स्टेज पर दमदार डांस परफॉर्मेंस दी. शाहिद कपूर का प्रभु देवा और कृति सेनन संग डांस देख दर्शक उत्साह से झूम उठे.

Tags: Entertainment news., Shah rukh khan, Shahid kapoor

Source link

Leave a Comment