‘रैंप वॉक है या गजगामिनी, जैसे कोई मुर्दा चल रहा है’, जाह्नवी कपूर हुईं बुरी तरह ट्रोल, स्लो-मो देख नेटिजंस दंग

मुंबई. जाह्नवी कपूर ने हाल में हुए पेरिस हाउते कॉउचर वीक में रैंप वॉक किया. उन्होंने धूम मचा दी. जाह्नवी ने गई मरमेड से इंस्पायर्ड राहुल मिश्रा का डिजाइन किया हुआ गाउन पहना और हाउते कॉउचर वीक में इंटरनेशनल डेब्यू किया. जाह्नवी का रैंप वॉक करते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाइट सब्या ने शेयर किया. इंटरनेशनल लेवेल पर भले ही जाह्नवी की सराहना की जा रही हो, लेकिन नेटिजंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. उनकी वॉक का मखौल उड़ा रहे हैं.

डाइड सब्या ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि जाह्नवी कपूर ने ब्लू मरमेड-स्टाइल गाउन पहना. इसके लंबी टेल थी. उन्होंने साथ में बस्टियर और एम्बेलिश्ड टॉप पहना हुआ था. जाह्नवी के साथ कई अन्य मॉडल्स को भी वॉक करते हुए देखा गया. यह रैंप वॉक ऑरा नाम के कलेक्शन ब्रांड की थीम से इंस्पायर था.



Source link