नई दिल्ली. शाहिद कपूर और ईशान खट्टर एक दूसरे के काफी करीब हैं. दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड भी जो अक्सर दोनों शेयर करते हैं. वे सोशल मीडिया पर भी अपनी फोटोज के जरिए अपना प्यार जाहिर करते हैं. ईशान कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में भी दिखाई दिए हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने बड़े भाई के साथ तुलना किए जाने पर रिएक्ट किया है.
ईशान खट्टर और शाहिद कपूर की बॉन्डिंग तो जगजाहिर है. अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दोनों अक्सर साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए और वीकेंड पर बाइक राइड करते हुए नजर आते हैं. एक्टर अपने कई इंटरव्यू में इस बात का जिक्र भी कर चुके हैं कि वह वह उनसे बहुत कुछ सीखते हैं, हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उनकी जर्नी उनकी अपनी है, और वह किसी और की सफलता का क्रेडिट लेकर आगे नहीं बढ़ रहे हैं.
स्टार भाई से तुलना पर किया रिएक्ट
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में, ईशान खट्टर से पूछा गया कि जब लोग उन्हें शाहिद कपूर का भाई कहकर बुलाते हैं, तो वह कैसा फील करते हैं. इस सवाल के जवाब में जाह्नवी कपूर संग फिल्म ‘धड़क’ में नजर आ चुके एक्टर ने कहा, ‘मैं 21 साल का था, जब मेरी पहली फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मंच पर मुझसे यह सवाल पूछा गया था. किसी ने मुझसे सवाल किया कि घर में कॉम्पिटीशन होता है. लेकिन मेरे लिए, यह एक आशीर्वाद है कि मेरे पास एक बड़ा भाई है जिसके साथ मैं सिनेमा के प्रति एक समान जुनून शेयर करता हूं. मैं उनसे सीख सकता हूं, हम नोट्स साझा करते हैं. मैं हमेशा उनसे छोटा ही रहूंगा. इन सब चीजों को लेकर मैं कभी लड़ने वाला नहीं हूं, लेकिन मेरी अपनी जर्नी मेरी अपनी ही है.
मैं किसी की छाया नहीं हूं…
अपनी बात आगे रखते हुए एक्टर ने कहा कि, ‘मुझे खुद पर भरोसा है, और यह इस तथ्य से आता है कि उन्हें पता है कि वह कौन हैं. ‘मैं किसी की छाया नहीं हूं. मैं किसी की नकल करने की कोशिश नहीं कर रहा हूं. मैं किसी और की सफलता पर सवार होने की कोशिश नहीं कर रहा हूं, मैं जो हूं सबके सामने हूं… मैं जो कर रहा हूं लोग पसंद कर रहे है, इसी तरह आगे बढ़ता रहूंगा और जो कर रहा हूं उससे बहुत खुश हूं.’
बात अगर ईशान खट्ट के एक्टिंग करियर की करें तो हाल ही में नेटफ्लिक्स सीरीज ‘द रॉयल्स’ में नजर आए हैं, जिसमें भूमि पेडनेकर, दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान, साक्षी तंवर, नोरा फतेही, डिनो मोरिया, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे, विहान समत और अन्य कई एक्टर नजर आ रहे हैं.
Tags: Ishaan Khattar, Shahid kapoor
FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 17:50 IST