चमचे का रोल है करोगे क्या’, सुनते ही हंस पड़ा था ब्लॉकबस्टर में नजर आ चुका एक्टर, मूंगफली और सिगरेट बेचकर किया गुजारा

नई दिल्ली. जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने सुभाष घई (Subhash Ghai) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हीरो’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म से वह रातों-रात सुपरस्टार बन गए थे. इस फिल्म में उनके साथ मीनाक्षी शेषाद्रि लीड रोल में नजर आई थीं. लेकिन एक जाने माने एक्टर ने उन्हें चमचे का रोल ऑफर कर दिया था.

जैकी श्रॉफ ने एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले काफी संघर्ष किया है. खुद एक्टर अपनी जिंदगी से जुड़े किस्से अक्सर साझा करते रहते हैं. जैकी का शुरुआती जीवन बहुत मुश्किलों से भरा हुआ था, लेकिन किस्मत में जो होना है, उसे कोई नहीं रोक सकता. जैकी श्रॉफ ने अपनी जिंदगी में ऐसा वक्त भी देखा है जब उन्हें मूंगफली और सिगरेट तक बेचने पड़े थे.

डेब्यू करते ही बना स्टार, फिर 1 फिल्म ने बना दिया फ्लॉप एक्टर, क्या ‘बॉर्डर 2’ बचा पाएगी डूबता करियर

जैकी श्रॉफ जब ऑफर हुआ था चमचे का रोल
जैकी श्रॉफ ने अपने करियर में कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. अनिल कपूर के साथ उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म राम लखन को तो लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. लेकिन एक बार जैकी श्रॉफ द कपिल शर्मा शो में नजर आए थे. उन्होंने वहां देवानंद से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया था. बताया कि एक बार वह देवानंद के घर गए थे. जहां, उन्होंने कहा कि वो मुझे एक रोल देंगे. मैं बहुत खुश हुआ, बाद में पता चला कि वो रोल मिथुन दा को मिल गया. ऐसे में देव साहब ने कहा कि सेकंड लीड तो मिथुन ले गए तुम शक्ति कपूर के चमचे का रोल करोगे. ये सुनते ही वहां मेरी हंसी का कोई ठिकाना नहीं थी.’

10 साल की उम्र में झेला काफी दर्द
जैकी सिर्फ ने बचपन में काफी दुखभरे दिन देखे. वह जब 10 साल के थे जब उनकी मां ने उन्हें पढ़ाने के लिए घरों में बर्तन तक धोए हैं. साड़ियां बेचने का भी काम शुरू किया. 10वीं करने के बाद जैकी ने पढ़ाई छोड़ दी और मां की मदद के लिए कमाना शुरू कर दिया. उस दौरान घर चलाने के लिए एक्टर ने पोस्टर चिपकाना, थिएटर के बाहर मूंगफली बेचना और सिगरेट बेचने जैसे काम भी किए थे.

बता दें कि जैकी श्रॉफ ने अपने करियर में कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. उन्होंने करियर में तकरीबन 250 फिल्मों में काम किया है. माधुरी दीक्षित के साथ तो इनकी जोड़ी काफी हिट साबित हुई थी.

Tags: Dev Anand, Jackie Shroff, Madhuri dixit

Source link