जैकी की 1985 की वो सुपरहिट, जिसमें कुत्ते ने लिया था मालिक की हत्या का बदला, 39 साल पूरे होने पर हुए भावुक

मुंबई. वरुण धवन स्टारर ‘बेबी जॉन’ में जैकी श्रॉफ विलेन बने हैं. हाल में आए फिल्म के टीजर में उनका खतरनाक लुक देखने को मिला. उम्र के इस पड़ाव में उनका यह अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. जब जैकी दादा यंग थे, तब भी उन पर करोड़ों फैंस फिदा थे. उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, जिनमें से एक 1985 में आई ‘तेरी मेहरबानियां’ भी हैं. आज इस फिल्म के 39 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर जैकी ने एक खास इंस्टाग्राम पोस्ट किया और फिल्म को ट्रिब्यूट दिया.

जैकी श्रॉफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर 80 के दशक की क्लासिक फिल्म के क्लिप के साथ एक वीडियो कोलाज शेयर किया. इसमें कुछ यादगार सीन शामिल हैं, जिसमें अभिनेता की इंटेंस डायलॉग डिलीवरी अदायगी और उनके ऑन-स्क्रीन पालतू कुत्ते ब्राउनी के साथ खास पल भी शामिल हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में ‘तेरी मेहरबानियां’ का टाइटल ट्रैक चलता है.

जैकी श्रॉफ ने शेयर किया फिल्म का वीडियो.

जैकी श्रॉफ ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा,” हैशटैग 39 इयर्स ऑफ तेरी मेहरबानियां.”पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने भी अपनी स्टोरी को फिर से शेयर किया और लिखा, “तेरी मेहरबानियां को फिर से देखने का समय आ गया है.” बता दें, ‘तेरी मेहरबानियां’ में पूनम ने जैकी के अपॉजिट लीड रोल निभाया था.

screenshot 2024 10 18 151241 2024 10 39872c0a61a2f793b3018c11af6d3189

पूनम ढिल्लों ने किया रिएक्ट.

राम की कहानी है ‘तेरी मेहरबानियां’

‘तेरी मेहरबानियां’ को विजय रेड्डी ने डायरेक्ट किया था. यह फिल्म एक नेकदिल लड़के राम (जैकी श्रॉफ) की कहानी है, जो भ्रष्ट ठाकुर विजय सिंह की हरकतों से पीड़ित होता है. राम, ठाकुर और उसके साथियों की कुप्रथाओं के खिलाफ़ लड़कर गांव वालों की मदद करने की कसम खाता है. इस दौरान उसकी मुलाक़ात बिजली (पूनम ढिल्लों) से होती है और वह उससे प्यार करने लगता है.

मालिक की मौत का बदला लेता है कुत्ता

‘तेरी मेहरबानियां’ के मुख्य किरदार जैकी श्रॉफ नहीं बल्कि उसका गोद लिया हुआ कुत्ता मोती है, जो राम के हत्यारों से बदला लेकर अपने मालिक का बदला चुकाता है. फिल्म में राम और मोती के बीच कुछ भावनात्मक पल हैं, जो राम के दर्द और मोती की वफादारी की झलक दिखाता है. अमरीश पुरी फिल्म में विलेन ठाकुर विजय सिंह बने थे.

Tags: Jackie Shroff, Poonam Dhillon

Source link