जैकलीन फर्नांडीज को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया

नई दिल्ली. 38 साल की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस लंबे वक्त से नेगेटिव खबरों में हैं. सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में उन्हें फिर से बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने एक्ट्रेस को 10 जुलाई को पूछताछ के लिए समन भेजा है.  जैकलीन ईडी ऑफिस पहुंच चुकी हैं. अब थोड़ी देर बाद ईडी उनसे पूछताछ की करेगी.

इससे पहले ED ने 2022 में दायर की गई अपनी चार्जशीट में और दिल्ली हाईकोर्ट में कहा था कि सुकेश की ठगी मामले में जैकलीन को पहले से ही सब कुछ पता था. वह सुकेश के आपराधिक इतिहास से भली-भांति वाकिफ थीं. अब जैकलीन से इसी संबंध में पूछताछ की जाएगी.

ED ने इस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश और जैकलीन के खिलाफ पहले ही चार्जशीट फाइल कर दी थी. जैकलीन पर आरोप है कि सुकेश ने फोर्टिस के पूर्व हेल्थ केयर प्रमोटर शिविंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह से कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये की जो उगाही की थी. इसमें अभिनेत्री को भी फायदा मिला था. इस सिलसिले में जैकलीन से जांच एजेंसी पहले भी कई बार पूछताछ कर चुकी है. आपको बता दें कि जैकलीन ED के सामने सुकेश संग अपने रिश्ते की बात कुबूल कर चुकी हैं.

आपको बता दें कि साल 2021 में इस केस में जब एक्ट्रेस से पूछताछ की गई थी, तब उन्होंने बताया था कि उन्हें सुकेश चंद्रशेखर ने तीन डिजाइनर बैग, जिम पहनने के लिए दो गुच्ची ड्रेस, महंगे जूते, सुपर लग्जरी ब्रांड के ब्रेसलेट, चूड़ियां, रोलेक्स और डायमंड की इयररिंग्स समेत कई गिफ्ट दिए थे. चार्जशीट के मुताबिक, सुकेश ने भी कबूल किया कि जैकलीन से दोस्ती होने के बाद उसने उन्हें करोड़ों के कई गिफ्ट दिए थे.

Tags: Jacqueline fernandez, Sukesh Chandrasekhar

Source link