देव आनंद और राजेश खन्ना संग किया काम, 144 फिल्मों में निभाया 1 ही किरदार, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

04

जगदीश राज की पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट में ‘दीवार’, ‘डॉन’, ‘शक्ति’, ‘मजदूर’, ‘ईमान धरम’, ‘गोपीचंद जासूस’, ‘सिलसिला’, ‘आईना’ और ‘बेशरम’ शामिल हैं. हालांकि, जगदीश कई फिल्मों में खलनायक के किरदारों में भी नजर आए थे और उन्होंने बड़े पर्दे पर जज की भूमिका भी निभाई थी. (फोटो साभार: IMDb)

Source link