3 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं जाह्नवी कपूर, ट्रीटमेंट के दौरान मौजूद रहे रुमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया

मुंबई. जाह्नवी कपूर इस हफ्ते फूड पॉइजनिंग की वजह से अस्पताल में भर्ती हुई थीं. वह गंभीर रूप से बीमार हो गई थी. आज यानी रविवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वे ठीक हो रही हैं. जाह्नवी के पिता और प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने जूम को दिए बयान में कहा कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह घर पर रिकवर हो रही हैं. अस्पताल में भर्ती होने के दौरान उन्हें ट्रीटमेंट से उन्हें काफी राहत मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक, जाह्नवी जबतक अस्पताल में भर्ती थीं, तब उनके कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी उनके साथ मौजूद रहे.

जाह्नवी कपूर का ध्यान रखने के लिए उनकी बहन खुशी कपूर और पिता बोनी कपूर भी अस्पताल में मौजूद रहीं. जाह्नवी ठीक फूड पॉइजनिंग से उबर रही हैं. फूड पॉइज़निंग से पूरी तरह ठीक होने के बाद, जाह्नवी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘उलझ’ का प्रमोशन करेंगी. यह देशभक्ति से भरी फिल्म है, जिसका ट्रेलर पिछले महीने आया था.

जाह्नवी कपूर से जुड़े करीबी सूत्रों ने 18 जुलाई को कंफर्म किया था कि वह बहुत कमजोरी महसूस कर रही थीं और उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी. उनके परिवार ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला किया, जहां उन्हें बताया गया कि उन्हें फ़ूड पॉइजनिंग हो गई है.

जाह्नवी कपूर की ‘उलझ’ एक स्पाई थ्रिलर है, जिसमें वह सुहाना भाटिया के किरदार में दिखेंगी, जोकि एक राजनयिक है जो अंतरराष्ट्रीय साजिश के जाल में फंस जाती है. फिल्म को सुधांशु सरिया ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म के ट्रेलर में उनका दमदार अंदाज देखने को मिला था. खुद जाह्नवी और फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

FIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 15:46 IST

Source link