नई दिल्ली. हिंदी फिल्मों में धाक जमाने के बाद अब जाह्नवी कपूर साउथ की फिल्मों का रुख करने को तैयार हैं. वह जल्द ही साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर संग फिल्म ‘देवरा’ में नजर आने वाली हैं. बीते सोमवार को फिल्म का गाना ‘धीरे-धीरे’ रिलीज हुआ जिसे देख अब फैंस एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल, हिंदी भाषा में फिल्म के गाने को कुछ खास पसंद नहीं किया गया है.
जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ तीन भाषाओं में रिलीज होगी. ये फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके गाने भी तीन भाषाओं में रिलीज हुए हैं. ‘देवरा’ के हिंदी गाने ‘धीरे-धीरे’ को दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया है. म्यूजिक वीडियो में जाह्नवी कपूर के डांस को खूब ट्रोल किया गया है.