जाह्नवी कपूर ने मां श्रीदेवी की ‘मिस्टर इंडिया’ के सीक्वल पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मुझे नहीं पता कि ऐसी फिल्म को…’

नई दिल्ली. जाह्नवी कपूर बॉलीवुड इडंस्ट्री में नई जनरेशन की पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं. ‘धड़क’, ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ और ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ जैसी फिल्मों में उन्होंने अपनी एक्टिंग को साबित किया है. इन दिनों वह अपनी नई फिल्म ‘उलझ’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. इस बीच जाह्नवी कपूर ने बताया कि उनकी दिवंगत मां श्रीदेवी की ‘मिस्टर इंडिया’ जैसी कल्ट क्लासिक फिल्म का सीक्वल बनना चाहिए या नहीं.

पिंकविला के साथ इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी कपूर से पूछा गया कि क्या वह ‘मिस्टर इंडिया 2’ का हिस्सा बनना चाहेंगी, जिसका ऐलान उनके पिता बोनी कपूर ने कुछ समय पहले ही किया है. इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, ‘मिस्टर इंडिया इंडियन सिनेमा की बेस्ट फिल्मों में से एक है. मुझे नहीं पता कि ऐसी फिल्म को दोबारा बनाया जाना चाहिए या नहीं. मुझे नहीं पता कि इसे लेकर क्या योजनाएं हैं. फिर मुझे लगता है कि मेकर्स को इस बारे में ज्यादा अच्छे से पता होगा. जो भी फिल्म का डायरेक्टर होगा, वो इन चीजों ज्यादा अच्छे से समझेंगे. किसी इतनी अच्छी चीज में आप जबरन कुछ बदल नहीं सकते हो.’



Source link