जाह्नवी ने सुनाया राधिका मर्चेंट के ब्राइडल शॉवर से जुड़ा एक किस्सा, इन 8 तस्वीरों को देख जश्न में डूब जाएंगे आप

03

जाह्नवी कपूर के अनुसार, उन्होंने पहली बार ऐसी ब्राइडल शॉवर पार्टी होस्ट थी, जिसमें लड़के भी शामिल हुए थे. यह उनके लिए यूनीक ब्राइडल शॉवर था. ऐसा इसलिए क्योंकि ये प्री प्लान शॉवर था, जिसे खास बनाने के लिए राधिका के सबसे करीबी दोस्तों और सहेलियों को शामिल गया था, जो उनके इस खास पर को बहुत ही स्पेशल बना सके. हालांकि, जाह्नवी को लगा ये बेहद सिंपल है इसलिए वह थोड़ी परेशान हो गई थीं. हालांकि, ऐसा कुछ नहीं था. जाह्नवी को पहले लगा जैसे अमूमन हर ब्राइडल शॉवर में सिर्फ दूल्हन की सहेलियां शामिल होती हैं, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं था. उन्होंने कहा, ‘ यह यूनीक ब्राइडल शावर था, जिसमें लड़के भी शामिल हुए थे. हमने सोचा कि यह बहुत इंटीमेट होगी और थी भी, लेकिन आखिरी मिनट में हम सब कुछ बदल गया जो बेहद शानदार साबित हुआ.’

Source link