जाह्नवी कपूर को याद आया हॉस्पिटल का डरावना मंजर, बताई दर्दनाक कहानी, बोलीं- ‘मुझे लगा मैं पैरालाइज…’

नई दिल्ली. जाह्नवी कपूर बीते दिनों अस्पताल में भर्ती थीं. फूड पॉइजनिंग की वजह से एक्ट्रेस की हालत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. एक्ट्रेस के परिवार के एक करीबी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया था कि जाह्नवी कपूर एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में भर्ती थीं जिसके बाद से उनके फैंस काफी चिंतित थे. एक्ट्रेस के पिता बोनी कपूर ने बताया कि जाह्नवी अब पहले से काफी बेहतर हैं और उन्हें डिस्चार्ज मिल गया है.

ये पहली बार था जब ‘धड़क’ एक्ट्रेस हॉस्पिटल में भर्ती थीं और उनके लिए ये काफी भयानक अनुभव था. टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर कहती हैं, ‘मैं आधे दिन के लिए चेन्नई गई थी. मुझे लगता है कि मैंने एयरपोर्ट पर कुछ गलत खा लिया था या क्या हुआ मुझे नहीं पता’. एक्ट्रेस के मुताबिक पहले उन्हें लगा कि शायद उनके पेट में इन्फेक्शन हो गया है, लेकिन ऐसा नहीं था.

दर्दनाक मंजर को किया याद
फूड पॉइजनिंग से जूझने के दर्दनाक मंजर को याद करते हुए जाह्नवी कपूर कहती हैं कि जब उन्होंने ब्लड टेस्ट करवाया तो मालूम हुआ कि उनके पेट में इन्फेक्शन नहीं बल्कि बात कुछ और ही है. उनके ब्लड टेस्ट में सब गड़बड़ था. उन्होंने कहा, ‘जब मेरा पेट दर्द ठीक हुआ, तो बॉडी में दर्द और फिर कमजोरी लगने लगी’.

फिट दिखने की थी चिंता
जाह्नवी कपूर को हॉस्पिटल में रहने के दौरान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘उलझ’ की चिंता सता रही थी. उन्हें फिल्म के गाने की शूटिंग और प्रमोशन पर फिट दिखने की चिंता थी. एक्ट्रेस ने बताया कि बीमारी से जूझते हुए उन्हें ऐसा लग रहा था कि उनका शरीर पैरालाइज हो गया है. उन्हें हैंडिकैप्ड फील हो रहा था.वह खुद से बाथरूम भी नहीं जा पा रही थीं.

‘उलझ’ के अलावा जाह्नवी कपूर निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की आगामी ड्रामा फिल्म ‘कर्ण’ में दिखाई देंगी. इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ सूर्या और शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आएंगे.

Tags: Bollywood actress, Entertainment news., Janhvi Kapoor

Source link