जाह्नवी कपूर हिंदी-इंग्लिश ही नहीं, तमिल भी बोलती हैं फर्राटेदार, सुनते ही याद आ जाएंगी ‘चांदनी’

नई दिल्ली. जाह्नवी कपूर इन दिनों फिल्म ‘देवारा’ को लेकर सुर्खियों हैं. ‘देवारा’ के साथ वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म इसी महीने के आखिर में रिलीज होने वाली हैं. फिल्ममेकर्स के लेकर स्टार्स तक सभी फिल्म के प्रमोशन में बिजी है. चेन्नई में एक इंवेट में जाह्नवी सहित जूनियर एनटीआर और अनिरुद्ध रविचंदर पहुंचे. अक्सर हिंदी और अंग्रेजी में बात करने वालीं जाह्नवी तमिल में बात करती नजर आईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

श्रीदेवी और जाह्नवी में सिर्फ इतना अंतर है कि वो श्रीदेवी ने साउथ से इंडस्ट्री में एंट्री की और जाह्नवी ने बॉलीवुड से. हाल ही में एक्ट्रेस को तमिल में बात करता देख लोगों को श्रीदेवी की याद आ गई, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो में जूनियर एनटीआर भी नजर आ रहे हैं. वो जाह्नवी को तमिल बोलता देख हैरत में पड़ गए और उन्हें एक टक मुस्कुराते हुए देखते रहे. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को श्रीदेवी की याद आई है और सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन छाए हुए हैं.

वीडियो में जाह्नवी ने तमिल में कहती हैं- ‘मुझे उम्मीद है कि आप मुझे भी वही प्यार देंगे जो आपने मेरी मां को दिया था. आपका प्यार ही वह वजह है जिसकी वजह से हम आज यहां हैं और मैं हमेशा आप सभी की आभारी रहूंगी.’



Source link