रिलीज से पहले ही छाई ‘उलझ’, फिल्म के सस्पेंस में उलझे फैंस, जाह्नवी कपूर ने दिया खास तोहफा

नई दिल्ली: जाह्नवी कपूर अपनी अगली मिस्ट्री मूवी ‘उलझ’ की रिलीज को तैयार हैं. फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज से पहले निर्माताओं ने जाह्नवी कपूर के फैंस के लिए खास स्क्रीनिंग का आयोजन किया, जिसे अब जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म की टीम ने ऑफिशियल रिलीज से पहले कई शहरों में विशेष प्रिव्यू स्क्रीनिंग की घोषणा की थी, जिसकी टिकटें सिर्फ 30 मिनट में बिक गई.

जाह्नवी कपूर की किसी फिल्म के लिए पहली बार मेकर्स रिलीज से पहले कई शहरों में उनके फैंस के लिए विशेष प्रिव्यू स्क्रीनिंग को होस्ट करेंगे. जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर फैन स्क्रीनिंग की जानकारी दी, जो 29 जुलाई को मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद और दिल्ली में होस्ट होने जा रहे हैं. ‘उलझ’ का प्रीमियर 2 अगस्त को होने वाला है. प्रिव्यू स्क्रीनिंग की टिकटें 27 जुलाई को टिकटिंग आउटलेट्स पर उपलब्ध कराई गई थी और 30 मिनट के भीतर ही बिक गईं. जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने पर निर्माताओं ने तीन और शहरों में फैन स्क्रीनिंग करवाने का फैसला किया.

डिप्लोमेट के रोल में हैं जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर ने अपना उत्साह जताते हुए कहा, ‘मैं यह बताते हुए रोमांचित हूं कि हमने कई शहरों में फैंस के लिए ‘उलझ’ के लिए खास प्री-रिलीज स्क्रीनिंग रखी है. यह मेरी पहली फिल्म होगी, जिसे रिलीज होने से पहले फैंस को दिखाई जाएगी. खास बात यह है कि शो इतनी जल्दी बुक हो जाते हैं. रोमांच यकीन से परे है.’ फिल्म में, जाह्नवी कपूर ने सुहाना का किरदार निभाया है, जो एक युवा डिप्लोमेट है जो लंदन दूतावास में अपने काम के दौरान एक व्यक्ति के विश्वासघात की वजह से फंस जाती हैं.

सस्पेंस से भरपूर है फिल्म ‘उलझ’
फिल्म का ट्रेलर काफी इंटेंस है, जिसमें जाह्नवी, गुलशन और रोशन बेहतरीन अभिनय करते नजर आ रहे हैं. हर एक किरदार का स्याह पहलू है, जो फिल्म सस्पेंस और ट्विस्ट से भर देते हैं. फिल्म में आदिल हुसैन, ​​राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी भी हैं. यह फिल्म सुधांशु सरिया और परवीज शेख द्वारा लिखी गई है. फिल्म को सुधांशु सरिया ने निर्देशित किया है.

Tags: Janhvi Kapoor

Source link