‘पुष्पा’ में बना अल्लू अर्जुन की आवाज, नहीं करना चाहता था प्लेबैक सिंगिंग, गुरु के खातिर बदला था सरनेम

Happy Birthday Javed Ali: क्या आप जानते हैं बेहद शांत और सरल दिखने वाले ये सिंगर जावेद अली कैसे बने? इस सिंगर के संघर्ष की कहानी काफी इमोशनल है. उनकी मेहनत रंग लाई और फिर उन्होंने वो मुकाम हासिल किया, जिसकी उनको ख्वाहिश थी. जावेद अली का सिंगिंग करियर बेहद सफल रहा है लेकिन उन्हें अपने प्यार के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े. चलिए बताते हैं जावेद हुसैन कैसे बने जावेद अली.

Source link