“जिस दिन ऐश्वर्या ने…’, श्वेता बच्चन नंदा संग दुर्गा पूजा में शामिल हुईं जया, तो लोगों मां-बेटी को किया ट्रोल

मुंबई. जया बच्चन और श्वेता बच्चन ने महा नवमी के दिन रानी मुखर्जी की दुर्गा पूजा में शामिल हुईं. नवमी पूजा में जया और श्वेता ने माता का आशीर्वाद लिया. जया ने पूजा के लिए गोल्डन रेशमी को चुना. उन्होंने अपने लुक को मोतियों की माला के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया. वहीं, श्वेता ने कॉटन की एक्सपेंसिव जामदानी साड़ी पहनी थी. इस साड़ी पर ट्रेडिशनल प्रिंट था. दोनों को रानी मुखर्जी के साथ बातचीत करते हुए भी देखा गया. लेकिन उनके साथ ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या नहीं दिखीं, तो लोगों ने जया-श्वेता पर भद्दे कमेंट करना शुरू कर दिया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जया बच्चन-श्वेता बच्चन नंदा रानी मुखर्जी के साथ बातचीत कर रही हैं. तीनों एक मूर्ति के आगे बैठे हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, “जया बच्चन, अपनी बहू ऐश्वर्या को पसंद नहीं करती हैं.” दूसरे यूजर ने लिखा, “जिस दिन ऐश्वर्या ने काली का रूप ले लिया उस दिन फिर तुम देखना कैसे हंसते हो!”



Source link