देवानंद पर फिदा थीं ये एक्ट्रेस, जितेंद्र की पत्नी का निभा चुकी किरदार, शादी के बाद मिला था हीरोइन बनने का चांस

07

अपने सिने करियर में मौसमी चटर्जी ने अनुराग, दो प्रेमी, अंगूर , मंजिल, रोटी कपड़ा और मकान, स्वयंवर और सबसे बड़ा रुपैया जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. फिल्मों के अलावा मौसमी ने राजनीति में भी कदम रखा था. साल 2004 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़ा था.

Source link