ब्लॉकबस्टर से किया डेब्यू, कई हिट देकर भी नहीं मिला स्टारडम, अब ‘बैचलर डैड’ बनकर गुजार रहे जिंदगी

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार के बेटे ने जब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, तो उन्हें अगला बड़ा स्टार समझा जा रहा था. उन्होंने उम्मीद के मुताबिक शुरुआत की, लेकिन डेब्यू फिल्म के ब्लॉकबस्टर रहने के बावजूद उन्हें वह मुकाम हासिल नहीं हुआ, जो आज ऋतिक रोशन को हासिल है. हम तुषार कपूर की बात कर रहे हैं, जो पहली बार फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ में नजर आए थे. उन्होंने बाद में ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’, ‘ये दिल’ और ‘गायब’ के साथ ‘खाकी’, ‘क्या कूल हैं हम’, ‘गोलमाल’, ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ जैसी हिट फिल्में कीं.

फिल्म इंडस्ट्री के ‘कूल’ एक्टर तुषार कपूर अपनी फिल्मों से ज्यादा निजी जिंदगी के चलते सुर्खियों में रहे. उन्होंने बिना शादी किए बेटे का पिता बनने का फैसला किया. वे शनिवार को चंडीगढ़ साहित्य महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे. एक्टर ने चंडीगढ़ लेक क्लब में ‘लिटराटी’ 2024 में अपनी किताब ‘बैचलर डैड : माई जर्नी टू फादरहुड एंड मोर’ पर अपने अनुभव शेयर किए.



Source link