कोलकाता डॉक्टर रेप केस पर भड़के जॉन अब्राहम, लड़कों को दी चेतावनी, बोले-‘पेरेंट्स उन्हें अच्छे संस्कार दें’

नई दिल्ली. कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना ने भूरे देश को हिला कर रख दिया है. आम लोगों के साथ-साथ फिल्मी सितारे भी इस केस पर अपना रिएक्शन देते आ रहे हैं. कुछ तो आरोपी की फांसी की मांग कर रहे हैं. इस लिस्ट में अब जॉन अब्राहम का नाम भी शामिल हो गया है. हाल ही में उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लड़कों को नसीहत दी है.

कोलकाता रेप केस को लेकर आए दिन सेलेब्स अपने तरीके से अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. अब जॉन अब्राहम ने भी इस दर्दनाक घटना पर अपना रिएक्शन दिया है. उनका कहना है कि वह इस मामले के बाद महिलाओं को कोई सलाह नहीं देना चाहते. उनका मानना है कि इसमें महिलाओं की कोई गलती नहीं है. लेकिन लड़कों को उन्होंने जरूर चेतावनी दी है.

मां के खिलाफ जाकर चुनी एक्टिंग की राह, शशि कपूर संग करना चाहती थीं डेब्यू, बन गईं शम्मी कपूर की हीरोइन

लड़कों को जॉन ने दी चेतावनी
रेडियो सिटी को दिए इंटरव्यू में जॉन ने इस मुद्दे पर बात करते हुए अपना रिएक्शन दिया है, ‘उन्होंने कहा कि मैं लड़कों को बस यही कहना चाहता हूं कि ठीक से रहो नहीं फाड़ दूंगा. मैं बस यही चाहता हूं कि लड़कों को अच्छे संस्कार देने चाहिए. वहीं लड़कियों को मैं कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि उनकी इसमें कोई गलती नहीं है. मेरी सभी पैरेंट्स से ये गुजारिश है कि वह अपने लड़कों को अच्छे से रहने को कहे और अच्छे संस्कार दें और लड़कियों को और ताकतवर बनाए.’

बच्चे महिलाएं सुरक्षित नहीं
इतना ही नहीं जॉन अब्राहम ने एक पॉडकास्ट में ये भी बताया था कि देशभक्त होने के नाते यह जरूरी है कि वह भारत की खूबियों के साथ-साथ खामियों को भी बताया जाए. महिलाएं, बच्चे और जानवर भारत में सुरक्षित नहीं हैं, जो कि अच्छा नहीं है. भारत के पुरुषों को ये बात समझनी होगी कि महिलाओं के साथ कैसे पेश आना चाहिए. हर औरत के लिए ये बहुत जरूरी है. आदमी को रक्षक होना चाहिए.

बता दें कि जॉन अब्राहम पिछली बार फिल्म वेदा में नजर आए थे. उनकी इस फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. इस फिल्म में जॉन के साथ शारवरी वाघ और अभिषेक बनर्जी भी अहम भूमिका में नजर आए थे.

Tags: Bollywood news, John abraham

Source link