नई दिल्ली. बदरूद्दीन काजी के नाम पहचाने जाने वाले जाने माने अभिनेता जॉनी वॉकर आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन एक्टिंग की दुनिया में दिए गए उनके योगदान को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. उनकी एक्टिंग देखकर अंदाज लगा पाना मुश्किल होता था कि क्या वह सच में एक्टिंग कर रहे हैं.
आपको जानकर हैरान होगी कि फिल्मी दुनिया के क्लासिक आर्टिस्ट बन चुके जॉनी कभी बस में कंडक्टर के तौर पर काम करते थे. बस में सवारियों को ऐसे गजब एंटरटेनमेंट वाले अंदाज में भरा करते थे कि लोग उनके दीवाने हो जाते थे. वो हमेशा यही मानते थे कि क्या पता किसी दिन कोई नोटिस कर जाए और काम मिल जाए. यहां सोचने वाली बात ये है कि उनका ये सपना सच भी हुआ. फिल्मी दुनिया में जॉनी वॉकर के रूप में अपनी अलग ही पहचान बनाई. नाम और शोहरत हासिल करने के बाद तो उन्होंने इंडस्ट्री के हर बड़े स्टार के साथ काम किया.
एक्टिगं देख गुरुदत्त खा गए थे गच्चा
जॉनी वाकर को एक्टिंग में तो महारथ हासिल था, उनकी एक्टिंग देखकर हर कोई हैरा हो जाता था. लड़खड़ाती आवाज, लड़खड़ाते कदम और टेढ़ी-मेढ़ी आंखों वाले जॉनी वॉकर को देखते ही लोग हंस पड़ते थे. शराबी की एक्टिंग करने वाले इस महान कॉमेडियन ने असल जिंदगी में कभी शराब नहीं पी थी. खुद गुरु दत्त भी हैरान हो गए थे और उन्हें अपने सेट से बाहर निकालने वाले थे. बाद में पता चला था कि वह एक्टिंग कर रहे हैं. जॉनी ने करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज किए थे, जो इनसे पहले किसी ने कायम नहीं किए थे.
संघर्ष की धूप में तपकर बने सोना
जॉनी ने अपने जिंदगी में काफी संघर्ष किया है, आर्थिक तंगी की वजह से उन्होंने अपनी पढ़ाई तक छोड़ दी थी. संघर्ष की धूप में तपकर सोना बने जॉनी अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी कॉमेडी से भी दर्शकों के दिलों को जीतने का काम करते थे. अपने संघर्ष के दौर में उन्होंने कभी सब्जियां तक बेची है. एक समय ऐसा भी रहा, जब वह अंडे भी बेचा करते थे. उन्होंने अपने करियर में हर छोटा-बड़ा काम किया है. बस कंडक्टर के तौर पर भी वह काम कर चुके थे.
बता दें कि यूं तो जॉनी वॉकर अपने करियर में तकरीबन 300 फिल्मों में काम किया है. अपने दौर में उन्होंने हर बड़े स्टार के साथ काम किया है. मधुबाला और दिलीप कुमार की इतिहास रचने वाली फिल्म मुगल-ए-आजम में भी वह नजर आए थे.
Tags: Bollywood actors, Dilip Kumar
FIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 13:40 IST