नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने शाहरुख खान के साथ कई फिल्मों में काम किया है. दोनों की जोड़ी साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘डर’ में नजर आई थी. सिनेमाघरों मे लगने के बाद फिल्म सुपरहिट हुई और साथ ही शाहरुख खान का डायलॉग ‘आई लव यू क..क…क…किरण’ भी काफी पॉपुलर हुआ. हाल ही में जूही चावला ने खुलासा किया कि इस आइकॉनिक डायलॉग को हकलाकर बोलने का आइडिया शाहरुख खान को कैसे आया था.
गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के एक इवेंट ने जूही चावला ने अपनी फिल्म ‘डर’ को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि शाहरुख खान को हकलाकर डायलॉग बोलने का आइडिया किसी और से नहीं बल्कि फिल्म के डायरेक्टर यश चोपड़ा से आया था. इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, जूही चावला ने कहा, ‘मैंने ये नोटिस नहीं किया था, लेकिन उन्होंने नोटिस कर लिया. यश जी (यश चोपड़ा) थोड़ा हकलाते थे और शाहरुख खान ने बताया कि उन्होंने वहां से पिक किया था. उन्होंने बताया कि वह इसे फिल्म में यूज करने वाले हैं और वहां से उन्होंने शुरू किया.’
‘डर’ फिल्म का एक सीन. (फोटो साभार: IMDb)
शाहरुख खान से छिन गई थी जिप्सी कार
इसी इवेंट में जूही चावला ने खुलासा किया था कि शाहरुख खान के पास शुरुआत में जिप्सी कार थी, जो ईएमआई न भरने की वजह से उनके हाथ से निकल गई थी. जूही चावला ने बताया, ‘उनके (शाहरुख खान) पास ब्लैक कलर की जिप्सी थी. वह शायद ईएमआई ने भर पाए थे, शायद ऐसा ही कुछ हुआ था. इस वजह से उनकी जिप्सी छिन गई थी. वह बहुत निराश होकर सेट पर आए थे. मैंने उनसे कहा कि चिंता मत करिए, एक दिन आपके पास बहुत सारी कारें होंगी और उन्हें आज भी ये बात याद है, क्योंकि ये सच हुआ. आज देखिए वह कहां पहुंच गए हैं.’
‘डर’ फिल्म की सक्सेस ने बनाया सुपरस्टार
‘डर’ ही वो फिल्म है, जिसने शाहरुख खान को स्टार बनाया है. हालांकि, फिल्म में उनका निगेटिव रोल था, लेकिन उन्होंने अपने इस किरदार को इतनी संजीदगी से निभाया था कि लोग उनके फैन बन गए थे. ‘डर’ के सुपरहिट होते ही शाहरुख खान रातोंरात सुपरस्टार बन गए थे. इस फिल्म में सनी देओल ने भी काम किया था. मालूम हो कि जूही चावला ने ‘डर’ के अलावा शाहरुख खान के साथ ‘यस बॉस’, ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘वन टू का फोर’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
‘द किंग’ में नजर आएंगे शाहरुख खान
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान की पिछले साल ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ रिलीज हुई थीं. कमाल की बात है कि तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफल साबित हुईं. अब शाहरुख खान फिल्म ‘द किंग’ में नजर आएंगे. चर्चा है कि इसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी अहम किरदार में दिखेंगी. फिल्म को लगभग 200 करोड़ के बजट में तैयार किया जाएगा और इसे सुजॉय घोष डायरेक्ट करेंगे.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Juhi Chawla, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 13:33 IST