काजोल ने मनाया मां तनुजा का 81वां जन्मदिन, बहन तनीषा भी दिखीं साथ, सामने आईं बर्थडे सेलिब्रेशन की खास तस्वीरें

नई दिल्ली. दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा 23 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. आज वह 81 साल की हो गई हैं. इस खास पर मौके पर काजोल ने बहन तनीषा के साथ मिलकर मां तनुजा का जन्मदिन मनाया और साथ ही फैंस को सेलिब्रेशन की झलक भी दिखाई. काजोल ने मां तनुजा के लिए एक प्यार भरा नोट भी लिखा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

काजोल ने मां तनुजा के बर्थडे पर इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली फोटो में देखा जा सकता है कि तनुजा चेहरे पर स्माइल लिए हुए चेयर पर बैठी हुई हैं. वहीं, काजोल और तनीषा उनके साथ पोज देते हुए दिख रही हैं. तीनों साड़ी पहने हुए ट्रेडिशनल में लुक में नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में काजोल ने बर्थडे केक की झलक दिखाई है, जिस पर उनकी मां तनुजा की खूबसूरत ब्लैक एंड व्हाइट फोटो नजर आ रही हैं.



Source link