काजोल ने 18 की उम्र में एक्टिंग छोड़ने का बना लिया था मन, शाहरुख खान की 1 सलाह ने बदल दी थी जिंदगी

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल पिछले कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. सिल्वर स्क्रीन पर शाहरुख खान के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी पॉपुलर रही है. हाल ही में काजोल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने करियर की शुरुआत में ही एक्टिंग को अलविदा कहने का मन बना लिया था. तब शाहरुख खान की एक खास सलाह ने उनकी जिंदगी बदल दी थी. इसके बाद काजोल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

काजोल ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत के दौरान अपने शुरुआती करियर को याद किया. उन्होंने बताया, ‘मैंने कई सालों पहले एक फिल्म की थी, जिसका नाम था उधार की जिंदगी. वह मेरी तीसरी फिल्म थी. मैं उस समय बिल्कुल नई थी. मेरी उम्र लगभग 17 या 18 साल रही होगी. मैंने वह फिल्म पूरी की. मुझे याद है कि उससे पहले शाहरुख ने मुझसे कहा था कि तुम्हें एक्टिंग सीखनी चाहिए. मैंने सोचा कि ये क्या है? वह किस बारे में बात कर रहे हैं? मैं तो शानदार काम कर रही हूं.’



Source link