मुंबई. कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. फिल्म का सिख समुदाय के विरोध और सीबीएफसी से मंजूरी नहीं मिलने के बाद से मामला हाईकोर्ट में चला गया. इस पर फैसला 19 सितंबर को आना है. इस बीच, कंगना फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई हैं. वह अलग-अलग न्यूज चैनल और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स को इंटरव्यूज दे रही हैं. फिल्म और पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातों का खुलासा कर रही हैं. बीते कई दिनों से उनका नाम चिराग पासवान के साथ जोड़ा जा रहा है. इस पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी है.
कंगना रनौत जबसे लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंची, तबसे चिराग पासवान के साथ वाली कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक तस्वीर में तो चिराग, कंगना का हाथ थामे स्टेज की सीढ़ियों पर चढ़ते दिख रहे हैं. तस्वीरें वायरल होने की वजह यह भी कंगना ने चिराग के साथ साल 2011 में ‘मिले ना मिले हम’ में काम किया था. यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी डिजास्टर साबित हुई थी.
1955 के नॉवेल पर 250 करोड़ में बनी फिल्म, 2022 में छाप लिए 500 करोड़, 7.6 है आईएमडीबी रेटिंग
कंगना को देखकर रास्ता बदल लेते हैं चिराग पासवान?
खैर, कंगना रनौत ने चिराग पासवान के साथ वायरल होने वाली तस्वीरों और वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने उस सवाल का जवाब दिया, जिसमें पूछा गया कि क्या चिराग अब उन्हें देखकर रास्ता बदल देते हैं. कंगना ने कहा,”ऐसा नहीं है. लेकिन इतना अजीब हो गया, हर जगह इतने ज्यादा मीम आ गए की हम लोग सोच रहे हैं कि ये क्या हो रहा है.”
मीम्स देख कंगना रनौत को लगा अजीब
इन्फ्लुएंसर शुभांकर मिश्रा को कंगना रनौत ने आगे बताया, “थोड़ा तो अजीब था. पार्लियामेंट में तो ये और भी ज्यादा अजीब था. फिल्मों में तो यह आम बात है. सारे मीडिया वाले मस्ती खोर हैं, कैसे वहां (पार्लियामेंट) पर भी उनको ये खयाल आ रहे हैं. मैं तो सोच कर ही हैरान हूं. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. पार्लियामेंट बहुत ही सीरियस माहौल होता है.” यूट्यूबर ने एक कंगना-चिराग की एक स्पेसिफिक रील के बारे में पूछा तो एक्ट्रेस ने कहा, “यार तुम तो रिश्ता करवाकर ही मनोगे.”
Tags: Chirag Paswan, Kangana Ranaut
FIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 15:18 IST