‘दाऊद इब्राहिम के साथ घूमते थे’ बॉलीवुड सितारों की कंगना रनौत ने खोली पोल, OTT को भी लपेटा

03

पंजाब में फिल्म ‘इमरजेंसी’ के बैन होने की चर्चाएं हो रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा, ’99 फीसदी जो पंजाबी हैं, वे भिंडरावाले को संत नहीं मानते हैं. जब कंगना रनौत से पूछा गया कि ‘आईसी 814: द कंधार हाइजैक’ पर कोई कट नहीं लगता, क्या आपको लगता है कि डबल स्टैंडर है? वे बोलीं, ‘सेंसर बोर्ड गैर-जरूरी संस्था बनकर रह गई है.’

Source link