नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ के प्रमोशन में बिजी हैं. इस प्रमोशन के बीच में उन्होंने 15 अगस्त को रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ के बॉक्स ऑफिस धमाल पर रिएक्ट किया है. श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पकंज त्रिपाठी स्टारर फिल्म के पहले दिन की जबरदस्त कमाई से कंगना रनौत काफी खुश हैं. उन्होंने एक लंबा पोस्ट शेयर कर बताया है कि फिल्म का रियल हीरो कौन है.
कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फिल्म ‘स्त्री 2’ के पहले दिन के आए आंकड़ों के बाद शुक्रवार को पूरे दिन इस फिल्म के चर्चाएं रहीं. ‘इमरजेंसी’ के प्रमोशन के बीच उन्होंने श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म के बॉक्स ऑफिस सफलता पर प्रतिक्रिया दी.
कंगना रनौत ने पोस्ट में क्या लिखा?
कंगना रनौत ने एक लंबा पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने पूरी टीम को बधाई देते हुए बयां किया कि फिल्म का रियल हीरो कौन है. कंगना ने लिखा- ‘फिल्म स्त्री-2 ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, पूरी टीम को बधाई, लेकिन फिल्म का असली हीरो उसका निर्देशक होता है. भारत में हम निर्देशकों की उतनी तारीफ नहीं करते हैं और न ही उन्हें फिल्म के हिट होने पर ज्यादा श्रय देते हैं. इसलिए बहुत सारे युवा, लेखक या निर्देशक नहीं, बल्कि एक्टर बनने की इच्छा रखते हैं. फिल्मों में करियर बनाने की चाहत रखने वाले जितने भी व्यक्ति आज तक मुझसे मिले हैं वे या तो अभिनेता बनना चाहते हैं या सुपरस्टार. अगर सभी अभिनेता बन जाएंगे तो फिल्में कौन बनाएगा! सोचो!’
कंगना रनौत का पोस्ट.
‘इमरजेंसी’ एक्ट्रेस ने फिल्म के निर्देशक
कंगना ने ‘स्त्री 2’ के निर्देशक अमर कौशिक के लिए लिखा खास मैसेज लिखा है. कंगना ने आगे लिखा- ‘इसलिए उन अच्छे निर्देशकों के बारे में पढ़िए जो आपको एंटरटेन करने के लिए इतनी मेहनत करते हैं. उन्हें फॉलो कीजिए और उनके जीवन के बारे में जानिए. उनकी तारीफ कीजिए… प्रिय अमर कौशिक सर, मोस्ट अवेटेड ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के लिए थैक्यूं.’
हंसल मेहता ने फिल्म की पूरी टीम को दी बधाई
कंगना रनौत ही ने नहीं बल्कि फिल्ममेकर हंसल मेहता ने भी अमर कौशिक की ‘स्त्री 2’ की अच्छी ओपनिंग पर खुशी जाहिर की है. हंसल ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘टैलेंट की जीत हुई है. ये राजकुमार की जीत है जो बहुत अच्छे अभिनेता हैं. ये अमर कौशिक की जीत है क्योंकि उनके अंदर स्क्रिप्ट को फिल्म में बदलने की कला है. ये निरेन भट्ट के लेखन की जीत है, जिन्होंने ‘तारक मेहता’ से शुरुआत की, फिर ‘भेड़िया’ से लेकर ‘मुंज्या’ जैसी फिल्में लिखीं.’
दूसरे दिन कितना हुआ कलेक्शन
‘स्त्री 2’ ने रिलीज के दूसरे दिन, अपने नेट टोटल में 30 करोड़ रुपये और जोड़े, जिससे नेट कलेक्शन 90.3 करोड़ रुपये हो गया. इस सॉलिड परफॉर्में ने स्त्री 2 की कुल कमाई को 100 करोड़ रुपये के पार पहुंचा दिया है, जो इस जॉनर की फिल्म के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.
Tags: Kangana Ranaut, Rajkummar Rao, Shraddha kapoor
FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 07:45 IST