धमकियों के बाद गायब हुए डायरेक्टर, कोलकाता रवाना हुईं पत्नी, कंगना रनौत बोलीं- ‘मैं ढूंढकर लाऊंगी’

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की सत्य घटनाओं पर आधीरित फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के डायरेक्टर सनोज मिश्रा कई दिनों से गायब हैं. डायरेक्टर की पत्नी ने लखनऊ पुलिस स्टेशन में अपने पति की गुमशुदगी की FIR दर्ज कराई है. वे खुद अपने पति की तलाश में कोलकाता निकल पड़ीं. इसी बीच, एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने डायरेक्टर सनोज मिश्रा की पत्नी को आश्वासन दिया है कि वो खुद उनके पति को ढूंढकर लाएंगी.

दरअसल, फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा की परेशानी तब से बढ़ी हुई है, जब से उन्होंने फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ बनाई है. उन्हें पिछले डेढ़ साल से लगातार इनको धमकियां मिल रही थीं. सनोज मिश्रा पिछले ही दिनों जब अपनी फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के प्रोमोशन और रीलीजिंग कि तैयारियों में देशभर में घूम रहे थे और इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी व्यस्त चल रहे थे, तब उन्हें पश्चिम बंगाल पुलिस ने इसी केस के सिलसिले में मिलने के लिए कोलकाता बुलाया था.

कोलकाता पुलिस ने मिलने के लिए घर से निकले थे डायरेक्टर
सनोज मिश्रा 14 अगस्त को कोलकाता में पुलिस से मिलने के लिए गए थे. तब से उनके दोनों मोबाइल नंबर लगातार स्विच ऑफ जा रहे हैं और उनकी कोई खोज-खबर भी नहीं मिल पा रही है. ऐसे में उनके परिवार में अफरा-तफरी का माहौल है और किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर सनोज मिश्रा की पत्नी ने लखनऊ के गोमती नगर पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई है.

रवि किशन-मनोज तिवारी से भी लगाई थी मदद की गुहार
सनोज मिश्रा की पत्नी मदद के लिए कई लोगों से गुहार लगा चुकी हैं. उन्होंने रवि किशन और मनोज तिवारी से भी कई बार मदद के लिए कहा, लेकिन उनकी तरह से कोई मदद नहीं मिली. मुश्किल समय में जब सनोज मिश्रा की पत्नी ने कंगना रनौत से बात की, तो एक्ट्रेस ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वो खुद उनके पति को ढूंढकर लाएंगी. आज सनोज मिश्रा की पत्नी अपने पति को ढूंढने खुद ही कोलकाता निकल पड़ीं.

FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 21:36 IST

Source link