कौन हैं करण जौहर के जुड़वां बच्चों की मां? सोशल मीडिया पर उठा सवाल, तो डायरेक्टर ने बताया हैरान कर देने वाला सच

नई दिल्ली. करण जौहर सोशल मीडिया पर अक्सर छाए रहते हैं. वह आए दिन फैंस संग अपने बेटे यश और बेटी रूही की अपडेट साझा करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने बेटी रूही का एक वीडियो साझा किया जिसमें वह अपने फोन में सिरी को गाना गाने के लिए कहते दिख रही हैं. इस वीडियो में केजो की बेटी बहुत ही बढ़िया तरीके से फोन को कमांड करते दिख रही हैं.

डायरेक्टर की बेटी के इस वीडियो पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर प्यार लुटाया है. बॉलीवुड सितारों ने भी कई सारे कमेंट्स कर रूही की तारीफ की है. एक्ट्रेस नीलम कोठारी, आयुष्मान खुराना, सबा पटौदी ने भी इस स्टारकिड पर प्यार लुटाया है. इन सब के बीच एक फैन का कमेंट सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा है.

करण ने दिया हैरान करने वाला जवाब
करण जौहर की बेटी रूही के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर लिखते हैं, ‘रूही की मां कौन हैं? प्लीज कोई मुझे बताइए, मैं बहुत कंफ्यूज हूं’. इस कमेंट पर रिप्लाई करते हुए केजो लिखते हैं, ‘मैं हूं. मैं आपकी इस चिंता के बारे में चिंतित हूं, इसलिए मैं आपके इस उचित सवाल का जवाब दे देता हूं’.

यहां देखें वीडियो



Source link