Karan Johar को 40 की उम्र में महसूस हुआ खालीपन, 50 में किया एहसास, ब्लाइंड डेट्स कर अब मानी ली है हार

06

उन्होंने आगे कहा, जब मैं 40 साल का था तब मुझे खालीपन महसूस हुआ, लेकिन फिर 50 का होते होते ये अहसास हो गया कि मुझे पार्टनर नहीं चाहिए. मैं इसे ब्लॉक नहीं कर रहा हूं, लेकिन मुझे ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है. मैं कई एजेंसी के पास गया,कई सारी ब्लाइंड डेट्स पर गया, देश-विदेश के लोगों से मिला. अब जब मुझे कुछ अच्छा नहीं मिला तो मुझे इसकी जरूरत भी नहीं लगती. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @karanjohar)

Source link