‘मेरी मां कौन है?’ बच्चों के अजीबो-गरीब सवालों से निपटने के लिए करण जौहर को लेना पड़ा काउंसलर का सहारा

नई दिल्ली. करण जौहर दो बच्चों के पिता हैं. उन्होंने साल 2017 में सरोगेसी के जरिए अपने बेटे यश और बेटी रूही का स्वागत किया था. वह अकेले ही अपने बच्चों की मां और पिता का किरदार निभाते हैं. करण जौहर अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने बच्चों संग फोटोज और वीडियोज साझा करते रहते हैं. हाल ही में करण जौहर ने फेय डिसूजा को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि अब उनके बच्चे बड़े हो रहे हैं और धीरे-धीरे चीजों को लेकर उनकी समझ भी बढ़ रही है. ऐसे में वह आए दिन फिल्ममेकर से अजीबो-गरीब सवाल पूछते रहते हैं और जब वह उन सवालों में खुदको उलझा हुआ महसूस करते हैं, तो उन्हें काउंसलर का सहारा लेना पड़ता है.

करण जौहर की मां हीरू जौहर उनके बच्चों यश और रूही की मां का किरदार निभाती हैं. ऐसे में एक दिन फिल्ममेकर के बच्चों ने उनसे पूछा कि उनकी मां कौन है? उनकी मां यानी हीरू जौहर तो असल में उनकी दादी हैं. ऐसे में उनका जन्म किसके पेट से हुआ है? करण जौहर ने माना कि जब वह इन सवालों का जवाब नहीं दे पाते हैं तो उन्हें अपनी काउंसलर से मदद लेनी पड़ती है.

बेटे को कही इनसेंसिटीव बातें
दिग्गज फिल्म निर्माता और निर्देशक का मानना है कि पैरेंट होना आसान काम नहीं है. उन्हें आए दिन अपने बच्चों के ऐसे सवालों से जूझना पड़ता है. उन्होंने आगे बताया कि वह अपनी इनसिक्योर्टीज के चलते कई बार अपने बेटे को इनसेंसेटिव चीजें कह देते हैं. अपने बेटे के बढ़ते वजन को लेकर चिंतित करण ने यश को एक बार खाने के लिए टोका था जिसके बाद उन्हें काफी दुख हुआ था.

कंट्रोलिंग पैरेंट नहीं बनना चाहते हैं करण
करण जौहर ने फेय को बताया कि वह बचपन में अपने वजन के चलते असहज थे. उन्हें ये जींस उनकी मां से मिले हैं और अब उनके बेटे में वो जींस उनसे आए हैं. ऐसे में वह अपने बेटे को उन मुश्किलों से गुजरता हुआ नहीं देखना चाहते हैं जिससे वह खुद गुजरे थे. लेकिन, करण जौहर ने ये भी साफ किया कि वह कंट्रोलिंग पैरेंट नहीं बनना चाहते हैं. वो चाहते हैं कि उनके बच्चे वैसी जिंदगी जीयें जैसी वो जीना चाहते हैं.

FIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 13:47 IST

Source link