‘इंडस्ट्री में पापा को नहीं मिला सम्मान’, करण जौहर ने बयां किया दर्द, बोले- ‘मैंने उनकी आंखों में वो दुख…’

नई दिल्ली. करण जौहर बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर्स में से एक हैं. उन्होंने अब तक कई शानदार फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. खास बात है कि करण जौहर के डायरेक्शन में बनी एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई है. हाल ही में डायरेक्टर ने अपने पिता यश जौहर के स्ट्रगल को लेकर बात की और बताया कि इंडस्ट्री में कभी उनका सम्मान नहीं किया गया.

जाकिर खान के शो आपका अपना जाकिर में करण जौहर ने शिरकत की. उन्होंने बताया, ‘एक भी बार ऐसा नहीं हुआ कि मुझे लगा हो कि मैंने कमाल कर दिया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफल होगी, लेकिन मुझे लगता है कि पैसे डूब जाएंगे, मैं सड़क पर आ जाऊंगा, मैं कहां होऊंगा, क्योंकि आखिरकार मैं प्रोड्यूसर का बेटा हूं. पापा प्रोडक्शन कंट्रोलर थे. उन्होंने 30 सालों तक कई बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम किया, लेकिन जब वह पहली बार प्रोड्यूसर बने, तो उन्होंने दोस्ताना फिल्म लोन लेकर बनाई थी.’



Source link