‘फीस कटौती’ पर सैफ अली खान के बयान के बाद करण जौहर का आया क्रिप्टिक पोस्ट- ‘दूसरे नहीं समझते…’

नई दिल्ली: करण जौहर ने बड़े एक्टर्स पर तंज कसते हुए कहा था कि वे मोटी रकम वसूलते हैं, लेकिन जबरदस्त परफॉर्मेंस नहीं देते हैं. ‘देवरा’ के प्रमोशन में बिजी सैफ अली खान ने एक बातचीत में करण जौहर के बयान पर हंसते हुए कहा कि उन्हें अब अपनी यूनियन बनानी पड़ेगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर उनकी फीस में कटौती होगी, तो उन्हें अच्छा नहीं लगेगा, आखिर फिल्म इंडस्ट्री की इकोनॉमी ऐसे ही चल रही है. करण जौहर ने अब अपने सोशल मीडिया पर कलाकारों की नाजायज डिमांड पर क्रिप्टिक पोस्ट किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नोट में लिखा है, ‘आर्टिस्ट, ऐसा जीवन जीना ठीक है जिसे दूसरे लोग नहीं समझते.’

करण जौहर ने ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया’ को दिए बयान में कहा था कि अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे सितारे ज्यादा फीस वसूलने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर कमजोर प्रदर्शन कर रहे हैं. करण ने बताया था कि वे फीस बढ़ाकर देने से इनकार कर रहे हैं. उन्होंने कहा था, ‘फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये है तो आप 40 करोड़ रुपये फीस कैसे मांग सकते हैं? कोई गारंटी नहीं है.’

करण जौहर ने ओटीटी की पकड़ी राह
संजय लीला भंसाली के नक्शेकदम पर चलते हुए करण जौहर नेटफ्लिक्स के लिए एक बड़े बजट की वेब सीरीज निर्देशित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि करण जौहर जल्द ही ओटीटी पर बतौर निर्देशक डेब्यू करेंगे. करण जौहर ने ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘माई नेम इज खान’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं.

वेब सीरीज की तैयार हो चुकी है स्क्रिप्ट
पिंकविला ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि हीरामंडी पर संजय लीला भंसाली के साथ काम करने के बाद करण जौहर निर्देशित यह नेटफ्लिक्स का बड़ा प्रोजेक्ट है. करण इस वेब सीरीज को बनाएंगे. स्क्रिप्ट तय हो चुकी है और साल 2025 की पहली तिमाही में योजना पर काम शुरू होगा. वेब सीरीज के लिए कास्टिंग हो रही है. मशहूर एक्टर को एक-साथ लाने पर विचार किया जा रहा है. इस बीच, करण जौहर ‘जिगरा’ की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. करण ने आलिया भट्ट के साथ इस प्रोजेक्ट को को-प्रोड्यूस किया है. करण और आलिया इन दिनों ‘जिगरा’ का प्रमोशन कर रहे हैं.

Tags: Karan johar

Source link