नेहा कक्कड़ को फैंस किस बात की दे रहे हैं बधाई? करण जौहर के शेयर करते ही वायरल हुईं तस्वीरें

नई दिल्ली. फिल्म कॉकटेल (Cocktail) के डांस ट्रैक ‘सेकंड हैंड जवानी’ से अपना करियर बनाने वाली नेहा कक्कड़ को एक बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है. हाल ही में फिल्ममेकर करण जौहर ने नेहा कक्कड़ का अपनी टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी धर्मा कॉर्नरस्टोन में स्वागत किया है. करण ने नेहा के साथ अपनी कई तस्वीरें भी साझा की. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर कर नेहा की खूब तारीफ भी की.

तस्वीर शेयर करते हुए फिल्ममेकर ने लिखा, ‘हमें नेहा कक्कड़ के हमारे डीसीए म्यूजिक परिवार में शामिल होने पर बेहद खुशी है. मैं नेहा को कई सालों से जानता हूं और जब बात म्यूजिक के क्षेत्र में टैलेंट और कड़ी मेहनत की आती है, तो वह एक ताकत हैं. आगे बढ़ने के कई रास्ते हैं जो शक्ति, प्यार और संगीत से भरपूर हैं.’



Source link