करीना-सैफ के बीच होते हैं लड़ाई-झगड़े, तलाक तक आ जाती है बात? बेबो बोलीं- पैसों के लेकर…

06

क्रू एक्ट्रेस ने बताया जैसे एसी के टेपरेचर को लेकर. बेबो ने कहा, मुझे 20 डिग्री चाहिए होता है, लेकिन सैफ को गर्मी बहुत लगती है. उन्होंने 16 डिग्री सेल्सियस. फिर बात समझोते पर आती हैं और हम कहते हैं चलो 19 पर समझौता कर लेंते हैं. एक्ट्रेस ने कहा ऐसा इसलिए क्योंकि ‘मुझे पता है कि एसी के टेपरेचर के कारण लोगों का तलाक हो गया है’. करीना ने आगे कहा, ‘जब भी करिश्मा घर आती है और हम डिनर कर रहे होते हैं, लोलो चतुराई से तापमान 25 कर देती है और सैफ कहते हैं, ‘भगवान का शुक्र है कि मैंने बेबो से शादी कर ली, क्योंकि कम से कम उसने 19 पर समझौता कर लिया. फोटो साभार-@kareenakapoorkhan/Instagram

Source link