‘तुम्हारा करियर खत्म…’, तलाकशुदा एक्टर संग शादी करने पर एक्ट्रेस को मिली चेतावनी, लोगों ने कही थी ऐसी बात

नई दिल्ली. करीना कपूर ने 44 साल की हो चुकी हैं. उन्होंने 21 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. करीना कपूर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 24 साल पूरे कर लिए हैं. उन्होंने साल 2000 में फिल्म ‘रेफ्यूजी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. यह अभिषेक बच्चन भी डेब्यू मूवी थी. करीना कपूर ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि वह जब वह सैफ अली खान से शादी करने वाली थी, जो उस वक्त लोगों का क्या रिएक्शन था.

करीना कपूर को कई लोगों ने शादी करने के लिए मना किया था. उनका कहना था कि शादी के बाद एक्ट्रेस का फिल्मी करियर खत्म हो जाएगा. हालांकि, करीना कपूर ने किसी की नहीं सुनी और दिलचस्प बात है कि शादी के बाद भी उनके फिल्मी करियर पर कोई असर नहीं पड़ा जैसा कि लोगों ने कहा था.



Source link