परिवार की महिलाओं को फिल्मों में काम करने की मनाही? गोविंदा की हीरोइन ने तोड़ी चुप्पी, दूर कर दी सबकी गलतफहमी

नई दिल्ली. करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) 90s की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं. गोविंदा (Govinda) के साथ उनकी ऑनस्क्री केमिस्ट्री काफी पॉपुलर थी. दोनों सितारों ने मिलकर एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में दी थी. हाल ही में करिश्मा कपूर टॉक शो ‘आपका अपना जाकिर’ में ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के को-जजेस टेरेंस लुईस और गीता कपूर के साथ नजर आईं. इस दौरान एक्ट्रेस ने उन दावों पर रिएक्ट किया, जिनमें कहा गया कि कपूर परिवार की महिलाओं को फिल्मों में काम करने की अनुमति नहीं है.

करिश्मा कपूर ने दावों को किया खारिज
स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान के शो ‘आपका अपना जाकिर’ में करिश्मा कपूर ने कहा, ‘ये सब बातें हैं कि मैं मुझे (एक्टिंग में करियर बनाने की) अनुमति मिली थी या फिर नहीं मिली नहीं थी. देखिए जब मेरी मम्मी की शादी हुई और नीतू आंटी की शादी हुई, ये उनकी चॉइस थी कि उनको घर बसाना था, बच्चे करने थे और करियर अच्छा था उनका.’



Source link