अक्षय कुमार को टक्कर देने वाला एक्टर, इंटरनेट ने बना दिया स्टार, आज बन बैठा है हिट की गारंटी

नई दिल्ली. कार्तिक आर्यन इन दिनों ‘भूल भुलैया 3’ की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. अपने प्रीक्वल के रिकॉर्ड भी फिल्म ने तोड़ दिए हैं. फिल्म का तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का दबदबा कायम है. कार्तिक ने बॉलीवुड में बिना किसी गॉडफादर के अपनी अलग पहचान बनाई है.

अपनी डेब्यू फिल्म से ही उन्होंने ये साबित कर दिया था कि उनमें एक्टिंग के गुण कूट-कूट कर भरे गए हैं. कार्तिक आर्यन के लिए फैंस की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है. आज के समय में उनके पास ज्यादातर हिट होने वाली फिल्में ही आती हैं. लेकिन शायद ही कोई जानता हो कि कार्तिक को एक्टर बनने का मौका इंटरनेट के जरिए मिला है. आज कार्तिक जो भी है, सोशल मीडिया की वजह से ही हैं.

1987 की ब्लॉकबस्टर, लीड हीरो के कहने पर बदल दिया था विलेन, सुपरस्टार ने हिट गाने में जिद पर अड़कर किया था काम

डेब्यू फिल्म से मचा दिया था तहलका
कार्तिक आर्यन ने अपने करियर की पहली फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ में एक पांच मिनट के मॉनोलोग से ही दर्शकों का दिल जीत लिया था. अपनी डेब्यू से फिल्म से ही उन्होंने साबित कर दिया था कि वह आने वाले समय में इंडस्ट्री पर राज करेंगे. ऐसा हुआ भी इस फिल्म के बाद उन्होंने कई ऐसी फिल्मों में काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुईं.

अक्षय कुमार को दी जबरदस्त टक्कर
साल 2007 में आई फिल्म ‘भूल भुलैया’ में अक्षय कुमार नजर आए थे. फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. लेकिन जब फिल्म का अगला पार्ट आया तो फिल्म कार्तिक आर्यन के हाथ लगी. कार्तिक आर्यन ने फिल्म में ऐसा किरदार निभाया कि वह लोगों के फेवरेट हो गए. इतना ही नहीं अगली किश्त की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ भी कार्तिक आर्यन के हाथ आई और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है. सभी जानते हैं कि क्यों कार्तिक का इंडस्ट्री में कोई गॉड फादर है नहीं, जो उन्हें आसानी से फिल्म दे. फिर भी वह अक्सर हिट फिल्मों में ही नजर आते हैं.

बता दें कि कार्तिक आर्यन इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे, एक्टिंग में आने के बारे में तो उन्होंने काफी समय बाद सोचा. इंडिया टीवी में प्रकाशित एक खबर के मुताबित शुरुआत में फेसबुक पर कार्तिक एक ऐसे पेज को फॉलो करते थे, जहां पर न्यू कमर को फिल्म में कास्ट करने का चांस दिया जाता था. यही पेज, एक्टर ने फॉलो किया हुआ था. फिर क्या था एक दिन इसी पेज की वजह से उन्हें मौका मिला और उनके हाथ ‘प्यार का पंचनामा’ लगी, जिसने उनका करियर ही चमका दिया.

Tags: Entertainment news., Kartik aaryan

Source link