बॉलीवुड के वो 5 सितारे, जिनका ‘बॉक्स ऑफिस’ पर कायम है दबदबा, 200 करोड़ी मूवीज की लगा दी झड़ी

नई दिल्ली: 200 करोड़ का क्लब में शामिल होने वाली बॉलीवुड फिल्में ‘बॉक्स ऑफिस सक्सेस’ का प्रतीक बन गई हैं, जिनमें बॉलीवुड के चुनिंदा सितारों ने शानदार काम किया है. बॉलीवुड के 5 एक्टर्स की फिल्में लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही हैं और इंडस्ट्री में सफलता की नई परिभाषा गढ़ रही हैं. रणवीर सिंह अपना बेजोड़ टैलेंट दिखाते हुए ‘पद्मावत’, ‘सिम्बा’ और ‘गली बॉय’ जैसी फिल्मों के साथ एक पावरहाउस बन गए हैं. उनकी लगातार सफलता ने 200 करोड़ क्लब में उनकी जगह पक्की कर दी है. वे अपनी लेटेस्ट रिलीज ‘सिंघम अगेन’ से धूम मचा रहे हैं.

रणबीर कपूर ने ‘संजू’ से कई रिकॉर्ड तोड़े और भारी भीड़ को आकर्षित करते हुए मुश्किल रोल निभाने की अपनी क्षमता को दिखाया. उनका चार्म और टैलेंट उन्हें बॉलीवुड के टॉप सितारों में शामिल करता है. विक्की कौशल ने अपनी फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के साथ 200 करोड़ी क्लब में एंट्री की थी और खुद को इंडस्ट्री में एक बड़ी ताकत के रूप में स्थापित किया था. वे अपनी दमदार परफॉर्मेंस और टैलेंट के लिए मशहूर हैं.

टाइगर श्रॉफ 200 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाले नई पीढ़ी के पहले एक्टर हैं. उन्होंने कृति सेनन के साथ फिल्म ‘हीरोपंती’ से डेब्यू किया था. एक्टर ने ‘बागी 2’, ‘वॉर’ और ‘सिंघम अगेन’ जैसी एक्शन फिल्मों से अपना दबदबा बनाया हुआ है. ‘भूल भुलैया 2’ से कार्तिक आर्यन ने बॉक्स ऑफिस पर दम दिखाया है. 200 करोड़ी क्लब में अपनी जगह पक्की करते हुए उन्होंने अपना नाम टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल कर लिया है. ये तमाम सितारें अपनी फिल्मों से बॉलीवुड के भविष्य को आकार दे रहे हैं और बॉक्स-ऑफिस पर सफलता के नए पैमाने गढ़ रहे हैं और साबित कर रहे हैं कि 200 करोड़ क्लब उनकी सिनेमाई जर्नी की शुरुआत है.

FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 18:49 IST

Source link