कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ का गाना ‘हुकुश बुकुश’ हुआ रिलीज, बच्चा पार्टी संग डांस करते दिखे ‘रूह बाबा’

नई दिल्ली. हॉरर-कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ के साथ बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन एक बार फिर से बड़े पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन करने जा रहे हैं. दिवाली पर फिल्म रिलीज होने को तैयार है. इस बीच फिल्म न‍िर्माताओं ने नया गाना ‘हुकुश बुकुश’ जारी कर दिया है. फिल्म के ‘हुकुश बुकुश’ गाने पर ‘रूह बाबा’ बने कार्तिक आर्यन छोटे बच्चों के साथ मजेदार अंदाज में नाचते नजर आ रहे हैं.

‘भूल भुलैया 3’ के गाने ‘हुकुश बुकुश’ के बोल इतने मजेदार हैं कि दर्शक इसे काफी एंजॉ़य करते दिख रहे हैं. फिल्म के गाने में कार्तिक आर्यन फिल्म में अपने किरदार ‘रूह बाबा’ के गेटअप में नजर आ रहे हैं. इस गाने को सोनू निगम ने आवाज दी है और इसका म्यूजिक तनिष्क बागची ने दी है.

रिलीज के लिए तैयार है फिल्म
गाने के बोल सोम ने लिखे हैं. ‘भूल भुलैया’ दिवाली के अवसर पर 1 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी अहम रोल में हैं. ‘भूल भुलैया’ की तीसरी किस्त के साथ मंजुलिका के रूप में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन दोनों नजर आएंगे. वहीं, तृप्ति डिमरी के साथ उनकी केमिस्ट्री प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं.



Source link