Anant-Radhika की शादी में लाल साड़ी में कैटरीना, गुलाबी हुईं आलिया भट्ट ने लूटी महफिल

नई दिल्ली. अनंत अंबानी और राधिक मर्चेंट की शादी में सितारों का जलवा देखते ही बन रहा है. देश- विदेश से आई कई नामी हस्तियां इस शादी की गवाह बनने के लिए काफी एक्साइडेट हैं. वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे सितारे बैंड-बाजे के साथ पहुंच चुके हैं. आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा, गौरी खान का पार्टी लुक देखते ही बन रहा है. इन सभी की खूबसूरती से नजरे हटा पाना हर किसी के लिए मुश्किल हो रहा है.

अनंत अंबानी और राधिक मर्चेंट की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छा चुकी हैं. बारात अंबानी के मुंबई स्थित निवास एंटीलिया से निकलकर जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंच चुकी है. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रश्में कुछ ही देर में शुरू हो जाएगी. शादी की रस्में शुरू होने से पहले एक साथ इतने सितारों को देख हर कोई देखते रह गया है.

शादी में कैटरीना कैफ लाल रंग की साड़ी में गजब लगीं. वह शादी में अपने पति विक्की कौशल संग शामिल हुईं. ह्वाइट आउटफिट में विक्की कौशल का ठाठ-बाट देखते ही बन रहा है. कपल में अपने लुक में बेहद खूबसूरत लग रहा है.



Source link