आलिया भट्ट को आधी रात मैसेज क्यों करती थीं कैटरीना कैफ? एक्ट्रेस ने कहा- ‘कभी-कभी मुझे अहसास होता था…’

नई दिल्ली. कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार हैं. दोनों की दोस्ती सालों पुरानी है और आज भी उनके बीच अच्छी बॉन्डिंग है. कुछ सालों पहले कैटरीना कैफ ने खुलासा किया था कि वह कभी-कभी देर रात आलिया को मैसेज करती हैं, जिसका जवाब भी उन्हें तुरंत मिलता है. चलिए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है.

आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ ने साल 2017 में BFFs विद वोग शो के एक एपिसोड में शिरकत की थी. शो में दोनों ने ट्विनिंग करती नजर आईं. कैटरीना कैफ ने शो में खुलासा किया था कि देर रात उनके और आलिया भट्ट के बीच इंस्टाग्राम को लेकर बात होती है.

कैटरीना कैफ ने खोला देर रात मैसेज करने का राज
कैटरीना कैफ ने बताया, ‘आलिया इंस्टा से जुड़ी मेरी समस्याओं को दूर करती हैं. आधी रात 2-3 बजे मैं उन्हें मैसेज करके पूछ लेती हूं कि मेरी तस्वीर मेरे इंस्टा पर फिट नहीं हो रही है, मैं क्या करूं? आलिया ने मुझे तस्वीर को छोटा करने की सलाह दी. मैंने कहा कि वैसा ही किया है, लेकिन नहीं हुआ.’ इसके बाद कैटरीना ने कहा कि कभी-कभी मुझे अहसास होता था कि अभी रात के 1:00 बजे हैं और यह लोगों से सवाल पूछने का समय नहीं है.



Source link