अनंत-राधिका के ‘मंगल उत्सव’ में पहुंचे खेसारीलाल यादव, भोजपुरी स्टार का दिखा यूनिक स्टाइल

नई दिल्ली. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का आज तीसरा दिन है. घर के सबसे छोटे बेटे की शादी के बाद अंबानी परिवार ने जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आज एक भव्य रिसेप्शन रखा है. इस खास मौक पर कई सेलेब्स ने शिरकत की है. हाल में भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.

अंबानी परिवार रिसेप्शन के लिए एंटीलिया पहुंच चुका है. 12 जुलाई को शादी के दिन तकरीबन 2000 वीवीआईपी मेहमानों के बीच अनंत और राधिका ने 7 फेरे लिए थे. इसके बाद शुभ आशीर्वाद पर भी कई फिल्म और खेल जगत की बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी. पीएम मोदी ने भी शुभ आशीर्वाद कार्यक्रम में पहुंच नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद और उपहार दिए थे.

अनंत अंबानी- राधिका मर्चेंट की शादी के बाद न्यूयॉर्क रवाना हुए शाहरुख खान, एयरपोर्ट पर दिखा कैजुअल लुक

व्हाइट शेरवानी में दिखा अनोखा लुक
मंगल उत्सव में शामिल होते ही साउथ सुपरस्टार खेसारीलाल यादव को पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. बात अगर खेसारी के लुक की करें तो वह काफी लाजवाब दिख रहे थे. व्हाइट शेरवानी में अपने अनोखे स्टाइल से उन्होंने महफिल ही लूट ली. अनंत-राधिका के मंगल उत्सव में खेसारीलाल यादव ने गाना ‘नून रोटी खाएंगे, जिंदगी संग ही बिताएंगे’ गाकर अनोखे अंदाज में बधाई दी.

इन सितारों ने भी की मंगल उत्सव में शिरकत
विद्या बालन, माधुरी दीक्षित , जेनेलिया डिसूजा समेत बॉलीवुड के कई सेलेब्स अनंत-राधिका के मंगल उत्सव समारोह में पहुंच चुके हैं. बीते दिन अनंत और राधिका के शुभ आशीर्वाद समारोह में भी माधुरी दीक्षित ने क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन संग जमकर पोज दिए थे. इस दौरान के वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे.

बता दें कि अनंत और राधिका के रिसेप्शन वेन्यू का पहला वीडियो सामने आ चुका है. वीडियो मे देखा जा सकता है कि बैकग्राउंड में बड़े-बड़े स्क्रॉल लटके हुए दिख रहे हैं, जिन पर श्लोक लिखे हुए हैं.

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

Tags: Anant Ambani, Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Celebrations, Khesari lal yadav, Mukesh ambani, Nita Ambani

Source link