2017 की वो फिल्म, जिसका बॉक्स-ऑफिस पर हुआ था डब्बा गोल, 1 गाने ने TV पर कर दिया हिट

नई दिल्ली. ‘सूर्यवंशम’, ‘मोहब्बतें’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्में हैं जिन्हें दर्शकों ने भले ही सिनेमाघरों में प्यार नहीं दिया था, लेकिन टीवी पर आते ही ये फिल्में जबरदस्त हिट रही थीं. अब सोशल मीडिया के जमाने में अगर कोई गाना, या किसी फिल्म की क्लिप वायरल हो जाती है, तो देखते ही देखते दर्शकों के बीच वो फिल्म छा जाती है. साल 2017 में आई एक फिल्म के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था.

कृति खरबंदा और राजकुमार राव की फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ रिलीज हुई तो दर्शकों ने इस फिल्म को कुछ खास प्यार नहीं दिया. फिल्म सिनेमाघरों में औसतन प्रदर्शन भी नहीं कर पाई थी, लेकिन टीवी पर इसे काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म को दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनाने का श्रेय इसके गानों को जाता है.

सोशल मीडिया पर छा गए थे गाने
फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ के गाने ‘ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी’, ‘तू बन जा गली बनारस की मैं शाम तलक भटकूं तुझमें’, ‘जोगी’,  ‘मैं हूं साथ तेरे’ इन गानों पर सोशल मीडिया पर खूब रील बने थे जो काफी लोकप्रिय भी हुए थे. सोशल मीडिया से मिली इस पॉपुलैरिटी का फिल्म को काफी फायदा हुआ था.

‘शादी में जरूर आना’ फ्लॉप रही थी.

फिल्म को पूरे हुए 7 साल
2017 में आई इस फिल्म को 7 साल पूरे हो चुके हैं जिस मौके पर एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने एक पोस्ट शेयर कर फिल्म की सफलता के बारे में बात की थी. एक्ट्रेस ने फिल्म को इतना प्यार देने के लिए फैंस का आभार जताया था.

Tags: Bollywood actress, Entertainment news., Rajkummar Rao

Source link